Type Here to Get Search Results !

Skin Care Tips For Men: मर्द अक्सर करते हैं ये गलतियां, जिनसे काली पड़ सकती है त्वचा, घटती है चेहरे की रंगत

Top Post Ad

 

आमतौर पर पुरुष त्वचा का ख्याल नहीं रखते, जिस तरह से महिलाएं रखती हैं.

Skin Care Tips For Men: मर्द अक्सर करते हैं ये गलतियां, जिनसे काली पड़ सकती है त्वचा, घटती है चेहरे की रंगत
मर्द अक्सर करते हैं ये 5 गलतियां

Skin Care Tips For Men: आमतौर पर पुरुष त्वचा का ख्याल नहीं रखते, जिस तरह से महिलाएं रखती हैं. यही वजह है कि उनके चेहरे की रंगत समय से पहले ही उड़ जाती है. चेहरे का निखार गायब होने की केवल यही वजह नहीं है, बल्कि कुछ ऐसी गलतियां भी हैं जिन्हें पुरुष जाने-अनजाने करते हैं.

ब्यूटी एक्स्पर्ट्स का कहना है कि अक्सर पुरुष त्वचा से जुड़ी ये गलतियां करते हैं. जिनसे त्वचा के खराब होने का डर बना रहता है. 


स्किन से जुड़ी ये गलतियां करते हैं पुरुष

  1. किसी भी साबुन से चेहरे को धो लेते हैं. लंबे समय तक चेहरे को साबुन से ही धोते हैं, इससे उनकी त्वचा रूखी पड़ने लगती है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि पुरुषों को भी अपनी त्वचा के अनुसार फेसवॉश का इस्तेमाल करना चाहिए.
  2. त्वचा को साफ करने के बाद उस पर मॉस्चराइजर लगाना चाहिए. इससे त्वचा को नमी मिलती है. लेकिन ज्यादातर पुरुष त्वचा पर शायद ही मॉस्चराइजर लगाते हों.
  3. बालों को सेट करने के लिए पुरुष उन पर जेल लगाते हैं. कई तो हर रोज लगाते हैं. इससे बाल खराब हो जाते हैं. टूटना शुरू होते हैं.
  4. पैरों की सफाई को लेकर अक्सर पुरुष लापरवाही करते हैं. कई बार तो पूरे दिन पैरों में मोजे पहने रहने से पैरों से बदबू भी आती है. पैरों की सफाई बेहद जरूरी है.
  5. अक्सर पुरुषों के डेली रूटीन में मौसम में बदलाव का कोई असर नहीं होता. लेकिन ऐसा होना चाहिए. स्किन केयर रूटीन को बदलते मौसम के अनुरूप बदलना चाहिए.
  6. बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए. सनस्क्रीन को चेहरे, गर्दन व हाथों पर लगाना चाहिए.






Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.